Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर।’ में बीच सड़क पर फिर एक बार केक काटा गया है। युवकों ने जमकर शोर मचाते हुए हुए सड़क पर जमकर आतिशबाजी की। आमानाका पुलिस ने 5 लड़कों के खिलाफ FIR दर्ज किया है। वहीं, केक कटिंग मामले में शनिवार को महापौर मीनल चौबे के बेटे पर भी एक्शन हुआ था।
आमानाका थाना प्रभारी सुनील दास के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। ये वीडियो टाटीबंध के उदया सोसायटी सेक्टर-2 का था। यहां बीच सड़क पर करीब 5-6 लड़के केक काटते दिख रहे हैं। उन्होंने आतिशबाजी कर शोरगुल भी किया। इससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।