Wednesday, January 21, 2026

CG NEWS : पिकनिक स्पॉट पर मारपीट, छेरछेरा पर्व के दौरान युवकों पर हमला, कई घायल

Must Read

मरवाही, 04 जनवरी। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंधी में छेरछेरा त्योहार के अवसर पर पिकनिक मना रहे युवकों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि पिकनिक के दौरान कुछ बदमाश प्रवृत्ति के युवकों ने अचानक हमला कर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

इस घटना में कई युवक घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पीड़ित पक्ष ने पूरे मामले की शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मारपीट की यह पूरी घटना वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवकों के बीच जमकर हाथापाई होती नजर आ रही है।

पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This