Getting your Trinity Audio player ready...
|
महासमुंद। जिले के ग्राम सिघनपुर में बीते मंगलवार को एक किसान ने अपने खेत में नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक किसान के बेटे ने बताया कि लगातार बिजली कटौती के कारण फसल बर्बाद हो गई थी, जिससे परेशान होकर किसान ने यह कदम उठाया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस ने खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठित की, जिसने आज मौके पर पहुंचकर मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात की और पूरे हालात की जानकारी ली।