Sunday, August 3, 2025

CG NEWS : कोरबा के जंगलों में वन्यजीवों का खतरा बरकरार, चरवाहे पर हमले से मचा हड़कंप

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा।’ जिले के वनांचल क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बना हुआ है, जिससे ग्रामीणों की सुरक्षा पर संकट मंडरा रहा है। इसी कड़ी में कटघोरा थाना क्षेत्र से एक घटना सामने आई, जहां एक ग्रामीण पर जंगल में जानवर ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल व्यक्ति की पहचान भोला सिंह के रूप में हुई है, जो पतुरियाडांड गांव का निवासी है। उसने बताया कि वह जंगल में बकरियां चराने गया था, तभी अचानक एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया। हालांकि, वन विभाग का दावा है कि हमला बाघ ने नहीं, बल्कि लकड़बग्घे ने किया है। अब इस मामले में जांच की जा रही है कि हमला वास्तव में किस जानवर ने किया।

Latest News

गुरुग्राम का बसई रोड फिर धंसा, पांचवी बार सीवर लाइन लीकेज बनी वजह

गुरुग्राम। शहर की एक प्रमुख सड़क, बसई रोड, एक बार फिर लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। यह...

More Articles Like This