Saturday, January 17, 2026

CG NEWS : छत्तीसगढ़ के IPS जितेंद्र शुक्ला को बड़ी जिम्मेदारी, NSG में बने एसपी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर: छत्तीसगढ़ कैडर के तेजतर्रार और बेहतर प्रदर्शन करने वाले आईपीएस अधिकारियों पर केंद्र सरकार की नजर लगातार बनी हुई है। इसी कड़ी में IPS अधिकारी जितेंद्र शुक्ला को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) में पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर नियुक्त किया गया है।

वर्तमान में IPS जितेंद्र शुक्ला जगदलपुर में तैनात हैं और उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावी पुलिसिंग और सख्त रणनीति के जरिए अपनी अलग पहचान बनाई है। उनके कार्यकौशल और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर NSG में शामिल किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, अखिल भारतीय सेवाओं के प्रतिभाशाली और प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों और बलों में जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। इससे न सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो रही है, बल्कि राज्यों के अधिकारियों को भी राष्ट्रीय स्तर पर योगदान देने का अवसर मिल रहा है।

IPS जितेंद्र शुक्ला की इस नियुक्ति को छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय माना जा रहा है।

Latest News

Naxalite Encounter : बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर

Naxalite Encounter , बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच...

More Articles Like This