धमतरी। जिले के नवागांव-कंडेल गांव में एक धर्मांतरित बुजुर्ग महिला के शव को दफनाने को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। शव दफनाने की प्रक्रिया के दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया, जिससे गांव में तनाव फैल गया।
जानकारी के अनुसार, महिला का हाल ही में निधन हुआ था और परिजन गांव में ही दफनाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों के एक वर्ग और हिंदू संगठनों ने इसका विरोध करते हुए मौके पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने की सूचना पर थाना प्रभारी (टीआई) पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्णय लिया गया कि शव को गांव के बाहर ले जाया जाए। इसके बाद महिला के शव को धमतरी स्थित कब्रिस्तान में ले जाकर विधिवत दफनाया गया।
घटना के बाद गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
