रायपुर। सत्र 2025-26 में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन और उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जारी गाइडलाइन के अनुसार, जिले में परीक्षा संचालन की पूर्ण जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) की होगी।
नामिनल रोल और रोल नंबर आबंटन
निर्देशानुसार, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी (BEO) विद्यालयवार नामिनल रोल तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। इसके आधार पर प्रत्येक विद्यार्थी को विद्यालयवार रोल नंबर आबंटित कर 28 फरवरी 2026 तक संस्था प्रमुखों को उपलब्ध कराया जाएगा।
कौन-कौन होंगे शामिल
कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा में राज्य के समस्त शासकीय विद्यालय, अनुदान प्राप्त विद्यालय तथा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध अशासकीय गैर अनुदान प्राप्त विद्यालय (हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम) के विद्यार्थी अनिवार्य रूप से शामिल होंगे। वहीं CBSE और ICSE से संबद्ध विद्यालय इस परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।

