Getting your Trinity Audio player ready...
|
महासमुंद: महिला से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस तुमगांव नगर पंचायत अध्यक्ष बलराम कांत साहू को पूछताछ के लिए थाने लाई है. इस बात की खबर मिलते ही उनके समर्थकों ने तुमगांव थाने का घेराव कर दिया है. थाने में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला ने तुमगांव नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ पैसों की मांग करते हुए छेड़छाड़ के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की शिकायत दर्ज कराई थी,
जिस पर बीएनएस की धारा 351(3), 296, 74, 75(2) के तहत मामला दर्ज कर बलराम कांत साहू को पूछताछ के लिए थाने लाई है. पुलिस की कार्रवाई की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में समर्थक थाने में जुट गए और पुलिस के साथ-साथ शिकायतकर्ता महिला के खिलाफ खिलाफ नारेबाजी करने लगे.