Saturday, January 17, 2026

CG NEWS : मैट्रिमोनी साइट के माध्यम से महिला आरक्षक को ब्लैकमेल और शोषण का मामला, आरोपी फरार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। पुरानीबस्ती पुलिस ने एक महिला आरक्षक के साथ शादी डॉट कॉम (Shaadi.com) के जरिए दोस्ती कर अंतरंग संबंध बनाने और बाद में ब्लैकमेल व रेप के प्रयास के आरोप में दिल्ली निवासी एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है।

पुलिस के अनुसार, मोबाइल पर हुई बातचीत के बाद आरोपी रायपुर आया और पीड़िता के साथ घनिष्ठता बढ़ाई। तीन-चार महीनों के दौरान आरोपी ने करीब 4 लाख रुपए महिला आरक्षक से वसूल किए। लगातार रुपए की मांग से तंग आकर पीड़िता ने पुलिस से मदद मांगी।

Gold And Silver Prices Surge : सोने-चांदी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं: निवेशक गोल्ड-सिल्वर की ओर कर रहे रुख

सीएसपी पुरानी बस्ती ने बताया कि पीड़िता विधवा है और आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके संपर्क में आया था। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

टिकरापारा पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी के खिलाफ अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी, गाली-गलौज और पैसे की मांग के मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी का नाम और पता अभी सामने नहीं आया है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन मैट्रिमोनी साइट्स और सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों के संपर्क में सतर्क रहें।

Latest News

Kids on Instagram : कैसे बनाएं बच्चे का Instagram अकाउंट और किन बातों का रखें खास ध्यान?

नई दिल्ली।' सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इंस्टाग्राम आज सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स में से एक बन चुका है। इस...

More Articles Like This