Getting your Trinity Audio player ready...
|
बिलासपुर. खंडहर स्कूल में 13 साल के बच्चे की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पूरा मामला रतनपुर थाना इलाके के भरारी गांव का है.
मृतक चिन्मय सूर्यवंशी 15 दिन से लापता था, जिसकी लाश बंद पड़े स्कूल में मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं परिजनों ने पुलिस पर खोजबीन में लापरवाही का आरोप लगाया है.