Wednesday, January 21, 2026

CG News : जंगल गया युवक आईईडी बम की चपेट में आया, विस्फोट में मौके पर हुई दर्दनाक मौत

Must Read

CG News , बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों की कायराना करतूत एक बार फिर सामने आई है। जिले के कस्तुरीपाड गांव के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पहले से प्लांट किए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक निर्दोष ग्रामीण युवक की मौत हो गई। युवक लकड़ी लेने के लिए जंगल गया हुआ था, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।

कोरबा में पहली बार इंटर-स्कूल और ओपन टेनिस बॉल फ्लड लाइट एमजीएम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना 18 जनवरी की बताई जा रही है। मृतक की पहचान आयता कुहरामी के रूप में हुई है, जो ग्राम कस्तुरीपाड का निवासी था। आयता रोजमर्रा की जरूरतों के लिए जंगल की ओर गया था। इसी दौरान जंगल में माओवादियों द्वारा पहले से बिछाए गए प्रेशर आईईडी पर उसका पैर पड़ गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ।

आईईडी विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आयता कुहरामी के दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई। हालांकि अत्यधिक रक्तस्राव और गंभीर चोटों के चलते युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। पूरे इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया गया है। ताकि किसी अन्य आईईडी की मौजूदगी का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि नक्सली अक्सर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए जंगलों और कच्चे रास्तों में प्रेशर आईईडी प्लांट करते हैं, लेकिन कई बार निर्दोष ग्रामीण इसकी चपेट में आ जाते हैं। इसी कड़ी में यह घटना भी सामने आई है, जिसने एक बार फिर नक्सल प्रभावित इलाकों में आम नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    Latest News

    Border 2 : बॉर्डर 2 की एडवांस कमाई ने मचाया तहलका, रिलीज से पहले करोड़ों का बिजनेस

    Border 2 , मुंबई। बॉलीवुड में एक बार फिर देशभक्ति फिल्मों का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है और...

    More Articles Like This