Friday, July 11, 2025

CG NEWS : वेट्टी कन्नी के साथ 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सुकमा। सरकार के नक्सल अभियान को बड़ी सफलता मिली. कोंटा ब्लॉक में नक्सल संगठन में लम्बे समय से सक्रिय वेट्टी कन्नी के साथ 26 लाख के इनामी 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. सुकमा एसपी किरण चव्हाण, एएसपी उमेश गुप्ता व सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले 9 नक्सलियों में 6 महिला नक्सली भी शामिल हैं. ये सभी नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं. नक्सली बटालियन में सक्रिय एक नक्सली ने भी आत्मसमर्पण किया है.

इस दौरान सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशन और कैंप खोलने से प्रभावित होकर नौ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इनमें बटालियन नंबर वन के अलावा जगरमुंडा एरिया में शामिल नक्सली हैं. ये नक्सलियों की खोखली विचारधारा को त्यागकर आत्मसर्मपण किया है. इन्हें शासन की आत्मसमर्पण की नीतियों का लाभ दिया जाएगा.

Latest News

खाद्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की आगामी खरीफ विपणन सीजन के तहत धान उपार्जन तैयारियों की समीक्षा

जगदलपुर, 11 जुलाई 2025/ राज्य शासन के खाद्य सचिव श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले द्वारा शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग...

More Articles Like This