Wednesday, January 21, 2026

CG NEWS : गरियाबंद में 9 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद

Must Read

रायपुर। रायपुर रेंज में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। गरियाबंद जिले में 9 नक्सलियों ने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण के बाद नक्सलियों की निशानदेही पर गरियाबंद और धमतरी जिलों के जंगलों से छिपाए गए हथियार डंप भी बरामद किए गए हैं।

AK-47 सहित हथियार जब्त

सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कब्जे से AK-47, अन्य हथियार, गोला-बारूद और नक्सली सामग्री बरामद की है। बरामद हथियारों से स्पष्ट है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात की तैयारी में थे, लेकिन समय रहते कार्रवाई से उनकी योजना नाकाम हो गई।

लगातार दबाव से टूटा नक्सली नेटवर्क

अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र में लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन और विकास कार्यों के कारण नक्सलियों पर दबाव बढ़ा है। इसी दबाव के चलते नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया।

जंगलों से हथियार डंप बरामद

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों से मिली जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने गरियाबंद और धमतरी के दुर्गम जंगलों में छापेमारी कर हथियारों के कई डंप बरामद किए हैं। इससे नक्सल गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है।

प्रशासन की अपील

पुलिस और प्रशासन ने अन्य नक्सलियों से भी आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने की अपील की है। सरकार की पुनर्वास और आत्मसमर्पण नीति के तहत उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं देने की बात कही गई है।

    Latest News

    सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने ली जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

    कोरबा 21 जनवरी 2026/ सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष...

    More Articles Like This