Saturday, January 17, 2026

CG NEWS : मारेडमिल्ली घाट में बस हादसा 8 की मौत, कई घायल; सुकमा बॉर्डर पर मची चीख-पुकार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सुकमा। आंध्रप्रदेश के मारेडमिल्ली घाट में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना सुकमा जिले से लगे सीमा क्षेत्र में घटित हुई, जिसके बाद आसपास के गांवों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। खाई में गिरी बस से यात्रियों को निकालने में रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में नई गाइडलाइन दरें लागू 7 साल बाद संपत्तियों के बाजार मूल्य निर्धारण में बड़ा बदलाव

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अरुकु से रायलसीमा के चित्तूर की ओर जा रही थी। तेज ढलान वाले मारेडमिल्ली घाट में बस अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे नीचे खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शुरुआती तौर पर तेज रफ्तार और घाटी सड़क की फिसलन को वजह माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारण जांच रिपोर्ट के बाद सामने आएगा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर कई दुर्घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, इसलिए सड़क सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता है।

Latest News

2040 तक दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर नेवी बनेगा भारत, ब्रिटेन को छोड़ेगा पीछे

भारतीय नौसेना तेजी से अपनी सामरिक और तकनीकी ताकत बढ़ा रही है। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार साल 2040 तक...

More Articles Like This