|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
CG NEWS : मरवाही। जिले से एक अनोखा और सकारात्मक मामला सामने आया है, जहां मरवाही थाना परिसर में थाना प्रभारी शनिप रात्रे की पहल पर एक प्रेमी जोड़े का विवाह परिजनों की सहमति से संपन्न कराया गया। थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार दोनों ने सात फेरे लिए और जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला मरवाही के धूम्माटोला बहरीझोरकी निवासी संजय सिंह और मध्य प्रदेश के अनूपपुर की रहने वाली मीरा सिंह से जुड़ा है। दोनों लंबे समय से प्रेम संबंध में थे और विवाह करना चाहते थे, लेकिन परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। परिजनों की असहमति और संभावित विवाद की आशंका के चलते प्रेमी जोड़े ने अपनी सुरक्षा के लिए मरवाही थाने में संपर्क किया।
Kandhamal Naxal Operation : कंधमाल में सुरक्षाबलों का बड़ा नक्सल ऑपरेशन, 6 नक्सली ढेर
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने दोनों से बातचीत की और दस्तावेजों की जांच के बाद पाया कि संजय और मीरा दोनों बालिग हैं तथा विवाह का निर्णय लेने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं। इसके बाद थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों के परिजनों को थाने बुलाया और उन्हें कानूनी अधिकारों व सामाजिक पहलुओं की जानकारी दी।
पुलिस की समझाइश और सकारात्मक प्रयासों के बाद परिजन भी विवाह के लिए राजी हो गए। परिजनों की सहमति मिलने के बाद थाना परिसर में ही विवाह की तैयारियां की गईं। थाने के भीतर स्थित शिव मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ मीरा और संजय का विवाह संपन्न कराया गया। इस दौरान थाना प्रभारी शनिप रात्रे स्वयं विवाह के गवाह बने।
इस अनोखी पहल की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की इस संवेदनशील भूमिका से न केवल एक प्रेमी जोड़े को नया जीवन मिला, बल्कि सामाजिक सौहार्द और कानून के प्रति विश्वास भी मजबूत हुआ है।