CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने श्री आर. कृष्णा दास को माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सलाहकार नियुक्त किया है। इस संबंध में जारी नियुक्ति आदेश में उल्लेख किया गया है कि राज्य शासन एतद्वारा श्री आर. कृष्णा दास, पिता स्वर्गीय श्री के. राम दास, निवासी एचआईजी डीलक्स-37, सेक्टर-8, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सड्डू, रायपुर को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त करता है।
सरकारी आदेश के अनुसार, आर. कृष्णा दास मुख्यमंत्री को मीडिया एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर परामर्श देंगे। सलाहकार के रूप में उन्हें 1.50 लाख रुपये प्रतिमाह (एक लाख पचास हजार रुपये) मानदेय प्रदान किया जाएगा। साथ ही, उन्हें राज्य शासन के विशेष सचिव के समकक्ष सुविधाएं भी प्राप्त होंगी।
राज्य सरकार के इस निर्णय को प्रशासनिक और मीडिया समन्वय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि आर. कृष्णा दास के अनुभव का लाभ सरकार को नीतिगत संप्रेषण, मीडिया प्रबंधन और जनसंपर्क के क्षेत्र में मिलेगा।

