CG NEWS : रामानुजगंज/झारखंड। रामानुजगंज से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़–झारखंड सीमा पर सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरसा पाठ घाटी में ग्रामीणों से भरी एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कम से कम 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे ग्रामीण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुए सभी यात्री पिपरसोत गांव के निवासी बताए जा रहे हैं, जो किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झारखंड जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ग्रामीण झारखंड के लोध फॉल की ओर जा रहे थे, तभी ओरसा घाटी के तीखे मोड़ पर बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क से नीचे पलट गई।
घटनास्थल पर मचा कोहराम
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही झारखंड पुलिस, सामरी थाना पुलिस और बलरामपुर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
राहत-बचाव कार्य जारी
फिलहाल पुलिस द्वारा मृतकों की पहचान की जा रही है, वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किए जाने की तैयारी है। प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर घाटी में तेज ढलान और बस की तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है।
