Saturday, January 17, 2026

CG NEWS : बस्तर में तेंदुए का वीडियो वायरल, वन मंत्री केदार कश्यप ने फेसबुक पर किया शेयर, वन विभाग ने बताया फर्जी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

CG NEWS : जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बारसूर–चित्रकोट मार्ग पर एक तेंदुआ बीच सड़क पर बैठा दिखाई दे रहा है। इस वीडियो ने जहां पर्यटकों और स्थानीय राहगीरों के बीच दहशत पैदा कर दी है, वहीं वन विभाग ने इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है।

कोरबा-पाली में पेट्रोल पंप कर्मियों से चाकू की नोक पर लूट, चार नकाबपोश बदमाश फरार

वन मंत्री ने साझा किया था वीडियो

यह मामला तब और चर्चा में आ गया जब प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर इस वीडियो को साझा किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ काफी देर तक सड़क के बीचों-बीच बैठा हुआ है। गाड़ी की तेज लाइट पड़ने के बावजूद वह वहां से नहीं हटा। वाहन में सवार लोगों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया था।

दहशत में राहगीर, वन विभाग की अपील

वीडियो के वायरल होने के बाद इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों, विशेषकर रात में आवाजाही करने वालों में भारी चिंता देखी जा रही है। हालांकि, स्थिति को स्पष्ट करते हुए वन विभाग ने कहा है कि:

  • बारसूर–चित्रकोट मार्ग और उसके आसपास के जंगलों में वर्तमान में किसी तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हुई है।

  • विभाग ने शुरुआती जांच के बाद इस वीडियो को फर्जी (Fake) करार दिया है।

  • अधिकारियों का कहना है कि यह वीडियो किसी अन्य स्थान का हो सकता है जिसे बस्तर का बताकर फैलाया जा रहा है।

तकनीकी जांच जारी

वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर चल रही ऐसी अपुष्ट खबरों और वीडियो पर भरोसा न करें। विभाग ने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो की तकनीकी जांच की जा रही है ताकि इसकी वास्तविकता, समय और स्थान का पता लगाया जा सके। साथ ही, लोगों से कहा गया है कि यदि वास्तव में कोई वन्यजीव दिखाई दे, तो इसकी सूचना तुरंत नजदीकी वन चौकी या थाने में दें।

Latest News

CG NEWS : दुर्ग जेल में हत्या के आरोपी कैदी की इलाज के दौरान मौत, रायपुर रेफर के बाद दम तोड़ा

दुर्ग। दुर्ग केंद्रीय जेल में बंद हत्याकांड (धारा 302) के आरोपी कैदी विनय प्रताप सिंह (35) की इलाज के...

More Articles Like This