Tuesday, January 27, 2026

CG News : NH-30 पर कहर स्कॉर्पियो–बोलेरो की भीषण टक्कर में 2 की मौत, 12 घायल

Must Read

CG News , कांकेर। छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर कांकेर जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही दुर्घटनाएं न सिर्फ यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं, बल्कि आम लोगों के मन में भय भी पैदा कर रही हैं। गुरुवार को जहां रतेसरा के पास दो ट्रकों की भीषण भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हुई थी, वहीं महज 24 घंटे के भीतर एक और दर्दनाक हादसा सामने आ गया।

Minister Gajendra Yadav : मंत्री गजेंद्र यादव के बंगले के बाहर डीएड अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन

NH-30 पर देर रात हुआ हादसा

शुक्रवार देर रात नेशनल हाइवे-30 पर स्कॉर्पियो और बोलेरो के बीच जबरदस्त आमने-सामने टक्कर हो गई। यह हादसा कांकेर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास हुआ। बताया जा रहा है कि दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे, जिससे टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों गाड़ियों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

टक्कर की आवाज से कांपा इलाका

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।

दो लोगों की मौके पर मौत

इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से कांकेर जिला अस्पताल और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है।

पुलिस और प्रशासन मौके पर

हादसे की सूचना मिलते ही कांकेर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    Latest News

    अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल बसदेई मे मनाया गया 77 वा गणतंत्र दिवस

    ग्राम पंचायत बसदेई स्थित अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर गरिमामय ढंग...

    More Articles Like This