Saturday, January 17, 2026

CG Murder News : बिलासपुर में दर्दनाक हत्या चरित्र संदेह बना खौफनाक घटना की वजह

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

CG Murder News , बिलासपुर। शहर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां चरित्र संदेह के चलते पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि मामूली बहस के बाद बात इतनी बढ़ गई कि पति ने ग़ुस्से में आकर सब्बल से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का जगदलपुर एयरपोर्ट में किया गया आत्मीय स्वागत

 ऐसे हुआ पूरा मामला

मामला बिलासपुर का है,  यहां रहने वाले दंपति के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। पुलिस के अनुसार पति को पत्नी पर चरित्र को लेकर शक था, जिसके चलते उनके बीच आए दिन विवाद होता था। सोमवार देर शाम विवाद फिर बढ़ गया और ग़ुस्से में आरोपी ने घर में रखी सब्बल उठाई और पत्नी पर कई वार कर दिए। गंभीर चोटों की वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था।

 पुलिस की तत्परता, आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तेज़ी से तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपी पति को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

 परिवार और मोहल्ले में मातम

अचानक हुई इस खौफनाक वारदात ने आसपास के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पड़ोसियों के अनुसार, दोनों के बीच विवाद अक्सर होता था, लेकिन इतनी बड़ी वारदात की किसी को उम्मीद नहीं थी।

 आगे की जांच जारी

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। मोबाइल कॉल डिटेल, परिजनों के बयान और अन्य तथ्यों के आधार पर विस्तृत जांच जारी है।

Latest News

कोरबा-पाली में पेट्रोल पंप कर्मियों से चाकू की नोक पर लूट, चार नकाबपोश बदमाश फरार

कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पेट्रोल पंप में रात्रिकालीन ड्यूटी कर रहे दो कर्मचारियों के साथ...

More Articles Like This