CG MORNING NEWS : पूर्व सीएम भूपेश बघेल की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस… केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू झारखंड विस चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी… बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर होगी संभाग स्तरीय बैठक…

Must Read

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता करेंगे. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में दोपहर 1:00 बजे होगी. प्रेस वार्ता में भूपेश बघेल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज, उनकी गिरफ्तारी और सुरक्षा व्यवस्था में चूक जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य की चार सीटों के लिए उन्हें प्रभारी नियुक्त किया है. झारखंड के लातेहार और चतरा जिलों के प्रभारी के तौर पर वे जिम्मेदारी संभालेंगे. इन दोनों ही जिलों में चार विधानसभा क्षेत्र आते हैं. विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री यहां भाजपा की चुनावी रणनीति तैयार करेंगे.बीजेपी सदस्यता अभियान 2 सितंबर से शुरू होने वाली है. इसको लेकर 31 तारीख को संभाग स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक होगी. सदस्यता अभियान में 10 करोड़ नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सांसद और विधायकों को टारगेट भी दिया गया है, जिसमें सांसदों को 20-20 हजार सदस्य और विधायकों को 10-10 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. इसके साथ ही प्रत्येक बूथ में 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 2 सितंबर को PM नरेंद्र मोदी भाजपा में नए सिरे से पहले सदस्य बनेंगे. 3 सितंबर को सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ में सदस्यता अभियान शुरू करेंगे.मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के तीन प्रमुख शहरों अंबिकापुर, जगदलपुर और कोरबा में निजी एफएम रेडियो स्टेशन शुरू करने की मंजूरी के महत्वपूर्ण निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार प्रकट किया है. CM साय ने कहा कि यह पहल न केवल स्थानीय भाषा में कंटेंट को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संचालित ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को और अधिक सशक्त बनाने के लिए यह कदम अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस नए एफएम रेडियो स्टेशन के आगमन से स्थानीय कलाकारों, संगीतकारों और कंटेंट क्रिएटर्स को अपनी मातृभाषा में अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच मिलेगा. यह कदम न केवल सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देगा, बल्कि आर्थिक रूप से भी लोगों को सशक्त करेगा.वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम विभाग मंत्री और कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन शुक्रवार 30 अगस्त को कबीरधाम जिले के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेंगे और सरकार की योजनाओं की समीक्षा करेंगे. मंत्री देवांगन आज 11 बजे रायपुर से कवर्धा जिला कबीरधाम के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगे. एक बजे विश्राम भवन कवर्धा आगमन जनप्रतिनिधियों से भेंट मुलाकात करेंगे. इसके बाद अपरान्ह 3 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेंगे. तत्पश्चात वे 4.30 बजे कबीरधाम से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.छत्तीसगढ़ में महुआ पेड़ों के संरक्षण के लिए व्यापक स्तर पर शुरू हो गया है. मनेंद्रगढ़ वनमण्डल में “महुआ बचाओ अभियान” की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत मनेंद्रगढ़ में 30,000 महुआ के पौधे लगाए गए हैं. महुआ पेड़ों की घटती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री साय ने इस मुहिम की शुरुआत की है.रोटरी क्लब आफ रायपुर कास्मोपोलेटिन की ओर से मेगा यूथ फेस्टिवल ‘शाइन’ का आयोजन किया जा रहा है. समता कालोनी स्थित मैक कालेज में एक सितंबर को आयोजित इस कार्यक्रम में क्यूब, शतरंज, ओपन योर माइंड, समूह नृत्य, पेंटिंग, क्वीज, डिबेट, सीक्रेट सुपर स्टार, समूह चर्चा, राक द बैंड, बाल विज्ञानी जैसी प्रतियोगिताएं होंगी. प्रतियोगिता दो ग्रुप जूनियर वर्ग में कक्षा छठवीं से आठवीं और सीनियर वर्ग में नौवीं से कक्षा 12वीं के विद्यार्थी शामिल होंगे.

Latest News

*ब्रेकिंग न्यूज: कोरबा में इनकम टैक्स के नाम पर लूट, 2.35 लाख की चोरी*

कोरबा. 20 सितंबर 2024 को फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी के ऑफिस में छह अज्ञात व्यक्तियों ने इनकम टैक्स और...

More Articles Like This