Saturday, October 18, 2025

CG Land Registration Rules : साय सरकार का बड़ा फैसला, अब जमीन की खरीदी-बिक्री में नहीं लगेगी ऋण पुस्तिका

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

CG Land Registration Rules रायपुर। छत्तीसगढ़ में जमीन से जुड़े लेन-देन को लेकर किसानों और आम नागरिकों को बड़ी राहत मिली है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने जमीन की खरीदी-बिक्री में ऋण पुस्तिका की अनिवार्यता समाप्त कर दी है।

पिकअप वाहन में गैर-कानूनी मोडिफिकेशन पर माननीय न्यायालय के द्वारा 1 लाख रूपये का किया जुर्माना। वाहन चेकिंग के दौरान थाना चंदौरा पुलिस ने पकड़ा था पिकअप वाहन

पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक महानिरीक्षक कार्यालय से जारी पत्र में प्रदेश के सभी जिला पंजीयकों को निर्देशित किया गया है कि अब पंजीयन कार्य में ऋण पुस्तिका की अनिवार्यता नहीं होगी और इसका पालन सख्ती से सुनिश्चित किया जाए।

इस फैसले को ऐतिहासिक और दूरगामी कदम बताते हुए विशेषज्ञों ने कहा कि अब किसानों और जमीन के कारोबारियों को अनावश्यक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लोगों को जमीन की खरीद-फरोख्त में आसानी होगी।

Latest News

Naxalite Material Recovered: नक्सली हमले की तैयारी में जुटे थे माओवादी, समय रहते सामग्री जब्त

Naxalite Material Recovered गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम...

More Articles Like This