|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
CG Encounter , बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार देर शाम घने जंगलों में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लगभग 20 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इनमें कई वांछित नक्सली भी शामिल होने की आशंका है। घटना के बाद इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है और अब तक लगभग 15 शव बरामद किए जाने की जानकारी सामने आ रही है।
दिव्यांगजनों को आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने का लक्ष्य: विधायक श्री किरण देव
सूत्रों के अनुसार, यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम सूचना के आधार पर जंगल में नक्सलियों के एक बड़े कैंप की ओर बढ़ रही थी। नक्सलियों ने अचानक सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में भारी संख्या में नक्सली मारे गए। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ काफी देर तक चली और घना जंगल होने के चलते अभियान चुनौतीपूर्ण रहा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में कुछ बाटालियन-1 के सदस्य होने की भी संभावना है। वहीं, भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नक्सलियों के रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुएं भी बरामद हुई हैं। इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।
हाल ही में माओवादी संगठन के हाई-प्रोफाइल कमांडर माडवी हिडमा के मारे जाने के बाद से नक्सली संगठन लगातार कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है। इस ताजा कार्रवाई को भी उसी बड़े अभियान का हिस्सा बताया जा रहा है, जिसके तहत सुरक्षा एजेंसियां दक्षिण बस्तर में नक्सलियों की रीढ़ तोड़ने के लिए लगातार ऑपरेशन चला रही हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है और अंतिम आंकड़े बरामदगी और पहचान के बाद स्पष्ट होंगे। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस मुठभेड़ के बाद नक्सली संगठन को और बड़ा धक्का लगेगा और क्षेत्र में उनकी गतिविधियों पर लगाम लगेगी।
सुरक्षाबलों ने स्थानीय ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में शांति बनाए रखने में मदद मिल सके।

