Saturday, January 17, 2026

CG Crime News : सुबह स्कूटी लेकर निकली शिक्षिका, दो घंटे बाद अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

CG Crime News , गरियाबंद। जिले में एक शिक्षिका की रहस्यमयी और दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। शनिवार सुबह करीब 10 बजे रिहायशी इलाके में स्थित साईं मंदिर के पास झाड़ियों में एक महिला की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शुरुआती पहचान न हो पाने के कारण मामला और भी उलझ गया, लेकिन दो दिन की कवायद के बाद मृतका की शिनाख्त माजरकट्टा स्कूल में पदस्थ शिक्षिका जिनेश्वरी कुर्रे के रूप में की गई।

Chhattisgarh High Court : मुस्लिम महिला को राहत, हाईकोर्ट ने तलाक आदेश को ठहराया सही

जानकारी के अनुसार, जिनेश्वरी कुर्रे सुबह अपने घर से स्कूटी लेकर निकली थीं। परिजनों को लगा कि वह रोज की तरह स्कूल या किसी जरूरी काम से जा रही हैं, लेकिन करीब दो घंटे बाद साईं मंदिर के पास झाड़ियों से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक महिला का शव आंशिक रूप से जला हुआ है। शव की हालत इतनी खराब थी कि तत्काल पहचान संभव नहीं हो सकी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली गई। दो दिन बाद परिजनों और दस्तावेजों के आधार पर शव की पहचान शिक्षिका जिनेश्वरी कुर्रे के रूप में हुई।

शिक्षिका की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिनेश्वरी सुबह घर से स्कूटी लेकर निकली थीं, फिर उनका शव झाड़ियों में अधजली हालत में कैसे मिला? क्या यह हत्या का मामला है, या किसी साजिश के तहत सबूत मिटाने की कोशिश की गई? पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला संदिग्ध है और हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। मृतका की कॉल डिटेल, स्कूटी की लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Latest News

Vande Bharat Sleeper Train Starts : देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हुई शुरू, पीएम मोदी ने मालदा से दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली/मालदा।' देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शनिवार को शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

More Articles Like This