Saturday, January 31, 2026

CG Crime News : कवर्धा में खूनी खेल महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष पर सगे भाई का हंसिया से हमला, चेहरे और सिर पर किए गहरे वार

Must Read

पारिवारिक विवाद के बीच हुआ खूनी संघर्ष

मिली जानकारी के अनुसार, यह वारदात पिपरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। बताया जा रहा है कि गंगोत्री योगी के भाई नेम नाथ योगी का अपनी पत्नी (गंगोत्री की भाभी) के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। बीच-बचाव करने पहुंची गंगोत्री पर गुस्से में आकर नेम नाथ ने हमला बोल दिया। हमले की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पीड़िता के सिर और गाल पर गहरे घाव आए हैं। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

अस्पताल में बयान के बाद सामने आई सच्चाई

शुरुआती घंटों में मामला संदिग्ध बना हुआ था क्योंकि गंगोत्री योगी बेहोशी की हालत में थीं। शुक्रवार को जब पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची और उनके होश में आने पर बयान दर्ज किया, तब हमले की कड़ियाँ जुड़ीं। घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शहर के राजनीतिक गलियारों में भी हड़कंप मच गया है।

पुलिसिया कार्रवाई और आधिकारिक बयान

“हमने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी नेम नाथ योगी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार है, लेकिन उसे पकड़ने के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” — अमित कश्यप, थाना प्रभारी, पिपरिया

इलाके में तनाव और राजनीतिक प्रतिक्रिया

कवर्धा जैसे शांत माने जाने वाले क्षेत्र में एक प्रमुख महिला नेत्री पर इस तरह के हमले से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इस घटना की निंदा की है और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। अस्पताल के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

    Latest News

    Chhattisgarh Weather : सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड बरकरार, रायपुर की सड़कों पर सुबह-सुबह घना कोहरा छाया

    Chhattisgarh Weather , रायपुर — छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। सरगुजा संभाग में कड़ाके...

    More Articles Like This