Saturday, January 17, 2026

CG Crime News : सूरजपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, घर के आंगन में बुजुर्ग की खून से सनी लाश मिली

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

CG Crime News , सूरजपुर। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में एकहत्या का मामला सामने आया है। जमदेई गांव में एक अधेड़ की धारदार हथियार टांगी से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक का शव उसके ही घर के आंगन में खून से लथपथ हालत में मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

Bilaspur Fraud Case : बिलासपुर में ठग का अंत, व्यापारियों ने पकड़कर की जमकर पिटाई

मृतक की पहचान 50 वर्षीय रामजतन पनिका के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह घटना बीती रात की है। सुबह जब परिजन नींद से जागे तो उन्होंने आंगन में रामजतन पनिका का शव पड़ा देखा। शव पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका और भी गहरी हो गई। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही जयनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर मर्ग कायम किया और आगे की जांच शुरू कर दी है। हत्या के पीछे किन कारणों का हाथ है, इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी मौके पर बुलाया। FSL टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं, जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। पुलिस आसपास के लोगों और परिजनों से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना की पूरी कड़ी सामने आ सके।

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सके। इस घटना के बाद जमदेई गांव में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Latest News

Road Accident : बिलासपुर में नशे में कार चलाने की लापरवाही बनी दो युवकों की मौत का कारण

Road Accident , बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के नूतन चौक में हुए भीषण सड़क हादसे ने शहर को झकझोर...

More Articles Like This