Wednesday, March 12, 2025

CG CRIME : नाराज पत्नी को मनाने गए युवक ने ससुराल में की आत्महत्या

Must Read

बालोद. छत्तीसगढ़  के बालोद में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक अपनी नाराज पत्नी को मनाकर वापिस घर लेजाने ससुराल गुंडरदेही थाना क्षेत्र के गुरेदा गांव पहुंचा था. लेकिन पत्नी ने साथ चलने से इंकार कर दिया. इस बात से दुखी होकर युवक ने उसी गांव में पेड़ पर फांसी लगा ली. सूचना पर पहुंची पुलिस को युवक के जेब से 2 पेज का सुसाइड नोट भी मिला है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान महेंद्र कुमार देवांगन के रूप में हुई है. उसने 2 साल पहले दूसरे जाति की लड़की के साथ प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद दोनों कुछ समय तक छत्तीसगढ़ के बाहर जीवन यापन कर रहे थे. इसके बाद दोनों वापिस प्रदेश लौटे और युवक के गांव अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के भाटागांव में रहने लगे.

शादी के 6 महीने बाद अचानक किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और मृतक की पत्नी ने उसे छोड़कर मायके चली गई, जो अब तक वापिस नहीं लौटी. इस बीच में युवक कई बार उसे मनाकर घर वापिस लाने ससुराल गया, लेकिन उसकी पत्नी ने मना कर दिया. इस बार भी जब पत्नी ने साथ चलने से इंकार कर दिया, तो युवक ने उसी के गांव में खुदखुशी कर ली. फिलहाल पुलिस युवक के जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है.

Latest News

जिला पंचायत का पहला सम्मेलन और साप्ताहिक समीक्षा बैठक

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर।' और कोरिया जिले में जिला पंचायत के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह और पहला सम्मेलन आयोजित किया...

More Articles Like This