CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में आज मिले कल से ज्यादा मरीज, बढे सक्रिय मामले, देखे जिलेवार आंकड़े

Must Read

CG Corona Update: More patients found in Chhattisgarh today than yesterday, active patients increased

छत्तीसगढ़ में आज 2181 सैम्पलों की जांच हुई. इसमें 93 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 4.26 प्रतिशत है।

प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया. प्रदेश के 6 जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं हैं।

प्रदेश में आज 10 अप्रैल को 14 जिला रायगढ़, जांजगीर-चांपा एवं कोंडागांव से 01-01, बलौदाबाजार एवं कोरबा से 02, बलरामपुर से 03, सरगुजा एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 06-06, कांकेर से 07, बिलासपुर से 08, महासमुंद से 10, धमतरी एवं दुर्ग से 11-11, राजनांदगांव से 24 कोरोना संक्रमित पाए गए।

साथ ही शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। प्रदेश में आज 06 जिलों गरियाबंद, मुंगेली, सुरजपुर, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This