CG Burning Car Case : जलती कार से गायब हुआ दंपती कई दिनों बाद मिला, पुलिस ने शुरू की पूछताछ

Must Read

CG Burning Car Case: Couple missing from burning car found after several days, police started inquiry

कांकेर. जलती हुई कार छोड़कर एक मार्च से गायब दंपती का आखिरकार पता चल गया है. पति, पत्नी और दोनों बच्चे सकुशल हैं और अपने ही फॉर्महाउस में थे. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद अब उनसे पूछताछ की जा रही है.

चारामा के चावड़ी गांव के पास एक जलती हुई कार मिली थी. यह कार समीरन सिकदार की थी, जो अपनी पत्नी जया और दो बच्चों के साथ घर से निकला था. पहले यह आशंका जताई गई कि पूरा परिवार कार में जल गया. पुलिस ने जब जांच की तो कार के भीतर कोई मानव अवशेष नहीं मिला. इससे इस बात की पुष्टि हो गई कि परिवार के लोग कार में नहीं जले हैं, लेकिन उनके गायब होने के कारण गुत्थी उलझ गई.

पुलिस की जांच में धमतरी के किसी होटल में दंपती के रुकने की खबर आई थी. इसके बाद रायपुर के एक फोटो स्टूडियो में तस्वीर खिंचाने की बात आई थी. हालांकि इसके बाद परिवार का कहीं कोई पता नहीं चला. इससे संदेह गहरा गया. पुलिस की जांच चल ही रही थी कि आज पूरा परिवार प्रकट हुआ. यह पता चला है कि वे अपने ही फॉर्महाउस में छिपे हुए थे. हालांकि यह साजिश किसलिए की गई थी, उस संबंध में पुलिस जांच कर रही है.

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This