रायपुर: राजधानी रायपुर में सेंट्रल जेल के बाहर एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां अज्ञात युवकों ने साहिल खान नामक युवक पर गोलीबारी कर हत्या की कोशिश की। इस हमले में साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना गंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, और इस वारदात के बाद इलाके में भय और तनाव का माहौल बन गया है।
सूत्रों के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते अज्ञात हमलावरों ने साहिल खान पर दो राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गोली लगने के बाद साहिल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है।
यह घटना शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस घटना से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।