Tuesday, March 25, 2025

CG BREAKING : VIP रोड स्थित बेबीलॉन टॉवर की सातवीं मंजिल से युवक ने लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत

Must Read

रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित बेबीलॉन टॉवर की सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। इस घटना से मौके पर हडकंप मच गया। आनन फानन में लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मृतक की पहचान विजय बसोने के रूप में हुई है, जो एक सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) के अंडर में कार्यरत था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तेलीबांधा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

सिविल लाइन सीएसपी अजय कुमार ने बताया की आज दोपहर करीब 1 बजे सूचना मिली थी कि थाना तेलीबांधा के अंतर्गत बेबीलोन टॉवर की सातवीं मजिल से कूदकर एक व्यक्ति ने अपनी जान दे दी है। जांच के दौरान उसके पास से हमनेएक आईडी कार्ड बरामद किया है जिससे पता चला की उसका नाम विजय बसोने है और वह पंडरी का रहने वाला है। मृतक ने ऐसा जानलेवा कदम क्यों उठाया इसकी जांच जारी है।

Latest News

कटघोरा में संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश, पति ने ही की थी हत्या, पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझाई गुत्थी

कटघोरा। कटघोरा थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास सोमवार सुबह (24 मार्च 2025) एक महिला का शव संदिग्ध...

More Articles Like This