Saturday, January 17, 2026

CG BREAKING : दंतेवाड़ा में सनसनीखेज वारदात’ सुकमा केDSP पर चाकू से हमला, हालत गंभीर, आरोपी हिरासत में

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर/दंतेवाड़ा, 19 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सुकमा जिले में पदस्थ एसडीओपी तोमेश वर्मा पर अज्ञात युवक ने बीच सड़क चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना दंतेवाड़ा शहर के टीवीएस शोरूम के पास हुई, जहां अचानक हुए हमले से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर ने डीएसपी की गाड़ी का पीछा किया, फिर उसे रोककर चाकू से हमला कर दिया। हमले में डीएसपी के गले और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद उन्हें तत्काल जिला अस्पताल दंतेवाड़ा ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान रविशंकर साहू, निवासी दुर्ग के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी एक महिला रजनीशा वर्मा के साथ दंतेवाड़ा आया था।

प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी रविशंकर साहू सुकमा से ही डीएसपी तोमेश वर्मा का पीछा कर रहा था और दंतेवाड़ा पहुंचकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल हमले के पीछे के कारणों की गहन जांच की जा रही है।

Latest News

Raipur News : घर में अकेले थे बुजुर्ग, बाहर से लगा था ताला, आग में जिंदा जले

Raipur News :  रायपुर। राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टाटीबंध इलाके में...

More Articles Like This