|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
बीजापुर। मार्च 2026 तक देश-प्रदेश से नक्सलियों के सफाए के लक्ष्य पर काम कर रहे सुरक्षा बलों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिए हैं. सुबह से बीजापुर-नारायणपुर सीमा पर चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. मौके से कई ऑटोमेटिक रायफल बरामद किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच नेशनल पार्क इलाके में सुबह से मुठभेड़ चल रही है. इलाके में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी और एसटीएफ के जवान गश्त पर निकले थे. पुलिस अधिकारियों ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है.

