Getting your Trinity Audio player ready...
|
Cg Breaking/दुर्ग। बड़ी खबर सामने आई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर कुम्हारी पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आज सुबह महाराष्ट्र पासिंग के पास दो स्कॉर्पियो वाहनों की जांच की, जिसमें 6 करोड़ 60 लाख रुपए बरामद हुए।
अच्छे अफसरों को भूपेश सरकार ने घोटालों में फंसाया: गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान
इस रकम के साथ चार लोग वाहन में सवार थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बरामदगी की सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है और अग्रिम कार्यवाही जारी है।
पुलिस ने इस रकम को हवाला का पैसा होने की आशंका जताई है। फिलहाल गिरफ्तार चारों आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस बड़ी रकम का मुख्य सरगना कौन है और यह पैसा किसके पास ले जाकर छोड़ा जाना था।