Thursday, January 22, 2026

CG Breaking News : छत्तीसगढ़–उड़ीसा बॉर्डर पर ट्रांसपोर्टर्स के बीच खूनी झड़प, कई लोग गंभीर रूप से घायल

Must Read

CG Breaking News , रायगढ़। छत्तीसगढ़–उड़ीसा सीमा पर स्थित टपरिया क्षेत्र में रविवार को ट्रांसपोर्टर्स के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। स्थानीय ट्रांसपोर्टर्स और उड़ीसा से आए ट्रांसपोर्टर्स के बीच हुए इस टकराव में रायगढ़ के कई ट्रांसपोर्टर्स गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद से सीमा क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

CG NEWS : ओरसा घाटी के तीखे मोड़ पर बेकाबू हुई बस, 5 सवारों की मौत

 विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब उड़ीसा के कुछ ट्रांसपोर्टर्स द्वारा कथित तौर पर रायगढ़ के ट्रांसपोर्टर्स पर मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल किया गया। अचानक हुए इस हमले के बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि झड़प के दौरान कुछ ट्रांसपोर्टर्स को बंधक बनाने की भी कोशिश की गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना में घायल लोगों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल ट्रांसपोर्टर्स में सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आने की जानकारी सामने आई है।

हिंसक झड़प के बाद टपरिया बॉर्डर पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया। सीमा पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे मालवाहक ट्रकों की आवाजाही ठप हो गई। कई घंटों तक ट्रक चालकों और परिवहन से जुड़े लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लेने की कोशिश की। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और झड़प के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This