Friday, January 16, 2026

RPF In Action : उदयपुर में रेल सुरक्षा पर हमला, चलती ट्रेन पर पथराव से तीन यात्री घायल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

RPF In Action , उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। उदयपुर से जावर माइंस की ओर जा रही वीर भूमि एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी। इस घटना में एक महिला समेत तीन यात्री घायल हो गए, जबकि जनरल कोच के कई शीशे टूटने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई।

Raigarh Road Accident : रायगढ़ में एक के बाद एक सड़क हादसे, अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की दर्दनाक मौत

घटना ट्रेन नंबर 19316 वीर भूमि एक्सप्रेस में हुई, जब यह ट्रेन जयसमंद और जावर माइंस रेलवे स्टेशन के बीच सरसिया फाटक के पास से गुजर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक ट्रेन पर मोटे-मोटे पत्थर फेंके जाने लगे। पत्थर सीधे जनरल कोच की खिड़कियों पर लगे, जिससे कांच चकनाचूर हो गए और अंदर बैठे यात्रियों में दहशत फैल गई।

महिला यात्री समेत तीन लोग घायल

पथराव के दौरान टूटे कांच के टुकड़े और पत्थरों की चपेट में आकर एक महिला यात्री समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया, वहीं गंभीर चोट न होने के कारण जान का खतरा टल गया। घटना के बाद यात्रियों ने ट्रेन के भीतर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली और कुछ देर तक ट्रेन में भय का माहौल बना रहा।

रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन, आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और जीआरपी (सरकारी रेलवे पुलिस) हरकत में आ गई। ट्रेन के अगले स्टेशन पर पहुंचते ही अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और यात्रियों से जानकारी जुटाई।

असामाजिक तत्वों की तलाश तेज

आरपीएफ जयपुर मंडल के निर्देश पर स्थानीय टीमों को अलर्ट किया गया है। रेलवे पुलिस आसपास के गांवों और संदिग्ध इलाकों में पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पथराव करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

Kids on Instagram : कैसे बनाएं बच्चे का Instagram अकाउंट और किन बातों का रखें खास ध्यान?

नई दिल्ली।' सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इंस्टाग्राम आज सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स में से एक बन चुका है। इस...

More Articles Like This