Tuesday, March 25, 2025

फिर पकड़ाई 25 लाख की शराब

Must Read

रायपुर/कवर्धा. आचार संहिता के तहत अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला आबकारी विभाग, कबीरधाम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश से लाई जा रही 25 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

चलती ट्रक में लगी आग, चालक-परिचालक ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान

विभाग के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम राजवीर सिंह पिता घनश्याम सिंह यादव, निवासी शिवपुरी (मप्र) है. आरोपी को आबकारी जांच चौकी चिल्फी के पास से गिरफ्तार किया गया है.विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी के पास से  330 पेटी (16500 नग पाव) देशी मदिरा प्लेन और 200 पेटी (10000 नग पाव) गोवा स्पेशल व्हिस्की कुल 4770 बल्क लीटर मदिरा 25.05 लाख रुपये बताई जा रही है.

Latest News

जल प्रदूषण या अवैध शिकार? महामाया कुंड में 30 कछुए मृत मिले, प्रशासन सक्रिय

बिलासपुर। रतनपुर के महामाया कुंड के किनारे जाल में फंसे हुए 30 मृत कछुए पाए जाने की खबर से...

More Articles Like This