|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
बेमेतरा। कलेक्टोरेट में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने खुद की जान लेने की कोशिश की. युवक अपने साथ पेट्रोल और माचिस लेकर पहुंचा था. उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर लिया था, हालांकि समय रहते सुरक्षा में तैनात जवानों ने युवक के पास से माचिस छीन लिया. इससे बड़ी घटना होने से टल गई.
जानकारी के मुताबिक, युवक आरिफ बाठिया ने कृषि विभाग के कार्यालय का भवन निर्माण का काम किया था. जिसका पैसा 1 साल बाद भी नहीं मिल पाने की वजह से वह परेशान था. युवक ने अधिकारियों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. इसके बाद युवक ने कलेक्टोरेट के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया. वह माचिस जलाता, इससे पहले ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया.