|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
CG BREAKING कोरबा। बुधवार देर रात शहर एक भीषण वारदात से दहल उठा। स्क्रैप कारोबारी अशरफ मेमन और दो अन्य युवकों के गला घोंटे हुए शव उनके फार्महाउस से बरामद किए गए। तीनों की हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई है, जिससे इलाके में खौफ और सनसनी फैल गई है।
Korba News : करतली ईस्ट परियोजना का विरोध तेज, 5 गांवों के ग्रामीण एकजुट
सूत्रों के मुताबिक मृतकों में—
-
अशरफ मेमन,
-
कोरबा का एक स्थानीय युवक,
-
और बिलासपुर निवासी एक युवक शामिल है।
घटना स्थल से पुलिस को महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। वहीं तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस इस वारदात को सुनियोजित हत्या मानकर जांच आगे बढ़ा रही है।
फिलहाल तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शहर में इस तिहरे हत्याकांड के बाद दहशत का माहौल गहरा गया है, और लोग खौफ के साए में हैं।