Saturday, January 17, 2026

CG BRAKING : रायपुर में चलती कार में अचानक लगी आग, चार लोग कूदकर बचाए अपनी जान

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक डरावनी घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। जानकारी के अनुसार, एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिसमें चार लोग सवार थे। चारों ने जैसे-तैसे कूदकर अपनी जान बचाई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के मुताबिक, कार चालक बिष्णु साहू बेमेतरा का रहने वाला है। वह अपने एक रिश्तेदार को DKS अस्पताल में भर्ती कराकर अन्य तीन लोगों के साथ लौट रहा था। जैसे ही कार खमतराई ओवरब्रिज के पास पहुँची, उसमें धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते कार पूर्णतः जलकर खाक हो गई।

मौके पर सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुँची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।幸दूसरी तरफ, लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आसपास के लोग हादसे को देखकर सहम गए।

अधिकारियों का कहना है कि कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या इंजन में तकनीकी खराबी हो सकता है। मामले की जांच की जा रही है और आग लगने के पीछे की वास्तविक वजह का पता लगाया जा रहा है।

सौभाग्य से, इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन यह घटना ड्राइविंग और वाहन सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है।

Latest News

Kids on Instagram : कैसे बनाएं बच्चे का Instagram अकाउंट और किन बातों का रखें खास ध्यान?

नई दिल्ली।' सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इंस्टाग्राम आज सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स में से एक बन चुका है। इस...

More Articles Like This