|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सारंगढ़-बिलाईगढ़: जिले में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दुम्हारी मोड़ के पास एक कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह घटना बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
मृतकों में एक कांग्रेस नेता और दूसरा पेशे से शिक्षक बताया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा देर रात हुआ, जब तेज रफ्तार में आ रही कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, वहीं नशे में वाहन चलाने की आशंका भी जताई जा रही है।