Saturday, August 2, 2025

CG Accident : पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े की कार हुई हादसे का शिकार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सूरजपुर. भटगांव के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता पारसनाथ राजवाड़े सड़क हादसे में घायल हो गए है. घटना के बाद वे अस्पताल पहुंचे. जहां उपचार के बाद फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. घटना की सूचना के बाद अस्पताल में उनके समर्थक और परिचित मौजूद है.

जानकारी के मुताबिक, भटगांव विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े नगर पालिका अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे थे. वे अकेल ही एसयूवी () ड्राइव करते हुए सूरजपुर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई. घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. फिलहाल स्थिति खतरे से बहार बताई जा रही है. जानकारी मिलने पर समर्थक उनसे मिलने के लिए पहुंचे हैं.

Latest News

कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर; सतर्क सैनिकों ने घेरा कसकर बढ़ाई कार्रवाई

श्रीनगर, 2 अगस्त 2025। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी...

More Articles Like This