Thursday, October 30, 2025

सीईओ ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा 05 फरवरी 2025/ जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जनपद पंचायत पाली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पोड़ी उपरोड़ा के शासकीय आत्मानंद विद्यालय एवं करतला में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बुधवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश कुमार नाग ने प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया और मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

निरीक्षण के दौरान सीईओ ने मतदान कर्मियों से कहा कि वे पंचायत चुनाव की बैलेट प्रक्रिया और प्रशिक्षण की जानकारी गंभीरता से लें। उन्होंने मतपेटी को सील करने, पीठासीन अधिकारी की डायरी भरने, लिफाफों और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सही ढंग से पूरा करने की प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक सीखने पर जोर दिया, जिससे चुनाव निष्पक्ष और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

श्री नाग ने मतदान दल के कर्मियों को निर्देशित किया कि वे मतदान और मतगणना के समय सतर्क और सचेत रहते हुए बिना किसी दबाव के अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। उन्होंने मतदान कर्मियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन भी किया और उन्हें निष्पक्ष एवं निर्बाध चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, जनपद पंचायत पाली के सीईओ श्री भूपेंद्र सोनवानी, जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के सीईओ श्री जय प्रकाश डडसेना सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Latest News

लखनऊ की इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला को ISRO के राष्ट्रीय आउटरीच नेटवर्क में शामिल किया गया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के अंतर्गत संचालित इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला, लखनऊ को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान...

More Articles Like This