”विकसित भारत संकल्प यात्रा” की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे, भारत सरकार के केंद्रीय संयुक्त सचिव

Must Read

”विकसित भारत संकल्प यात्रा” की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे, भारत सरकार के केंद्रीय संयुक्त सचिव

सूरजपुर- विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिले में बेहतर क्रियान्वयन हेतु तैयारियों की समीक्षा करने के लिए श्री पदम लाल नेगी केंद्रीय संयुक्त सचिव भारत सरकार व कार्यक्रम के लिए जिला प्रभारी की अध्यक्षता में आज बैठक रखी गई थी। जिसमें उन्होंने कार्यक्रम के लिए गठित किये गए समिति के सदस्य, सचिव व जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल संपादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, विशेष तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। जिसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर बेहतर परिणाम हासिल करना है। अंतिम व्यक्ति शासन की योजनाओं से जुड़े और लाभान्वित हो इसके लिए उपस्थित संबंधित अधिकारियों को उन्होंने सार्थक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर ज्यादा से ज्यादा हितग्राही पहुंचे इसके लिए उन्होंने कार्यक्रम की ओर बेहतर प्रचार प्रसार करने की बात भी कही।

बैठक में कार्यक्रम से संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This