Thursday, November 13, 2025

Central deputation IAS officers : केंद्र में नई जिम्मेदारियां, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के IAS अफसरों की केंद्रीय मंत्रालयों में तैनाती

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Central deputation IAS officers, रायपुर। केंद्र सरकार ने कई भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के अफसरों को मंत्रालयों में नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। यह नियुक्तियां केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (Central Deputation) के तहत की गई हैं, जिसमें करीब आधे दर्जन वरिष्ठ अधिकारियों को सचिव और निदेशक स्तर पर पदस्थ किया गया है।

CG Excise Department Corruption : आबकारी विभाग की दबंगई: शराब के केस में फंसाने की धमकी देकर मांगे 20 हजार, दुकानदार की 13 साल की बेटी से की मारपीट, जंगल में छोड़ा

IRS विनय शील गौतम को सहकारिता मंत्रालय में निदेशक की जिम्मेदारी

2009 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी विनय शील गौतम को राजस्व विभाग द्वारा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया है। उन्हें केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत सहकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली में निदेशक (Director) के रूप में नियुक्त किया गया है।आदेश में उल्लेख है कि वे यह जिम्मेदारी पांच वर्ष या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, निभाएंगे। उन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश, पीछे के रास्ते से भागे

भूपिंदर कुमार बने पेट्रोलियम मंत्रालय के निदेशक

इसी क्रम में, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने भूपिंदर कुमार (IAS, AGMUT: 2011) को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, नई दिल्ली में निदेशक के रूप में पदस्थ किया है।वे भी केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत पांच साल की अवधि या अगले आदेश तक इस पद पर सेवाएं देंगे।

देबाश्री मुखर्जी को MSME मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

केंद्रीय मंत्रालयों में फेरबदल के बीच, देबाश्री मुखर्जी (IAS, AGMUT: 1991) को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।वह यह जिम्मेदारी सुभाष चंद्र लाल दास (IAS, AGMUT: 1992) के अवकाश पर रहने के दौरान 8 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक संभालेंगी।

केंद्रीय मंत्रालयों में अफसरों की नई तैनाती से बढ़ी कार्यकुशलता की उम्मीद

विशेषज्ञों का मानना है कि इन नियुक्तियों से मंत्रालयों की प्रशासनिक क्षमता और नीति क्रियान्वयन में मजबूती आएगी।केंद्र सरकार लगातार प्रतिभाशाली अफसरों को विविध मंत्रालयों में अवसर देकर प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने पर जोर दे रही है।

Latest News

दिल्ली पुलिस ने व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ बलात्कार मामले में दाखिल की चार्जशीट, कानूनी मुश्किलें बढ़ीं

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ दर्ज बलात्कार मामले में चार्जशीट (आरोप पत्र) दाखिल कर...

More Articles Like This