Saturday, April 26, 2025

केंद्र ने DGCA प्रमुख को हटायाः 30 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद की कार्रवाई, NIA और IB से मांगी रिपोर्ट

Must Read
देश में यात्री विमानों को लगातार बम से उड़ाने  की मिल रही धमकी के बाद केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। केंद्र ने  प्रमुख विक्रम देव दत्त  को हटा दिया है। देवदत्त को कोयला सचिव नियुक्त किया गया है। ये कार्रवाई शनिवार को एक साथ 30 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी (bomb  मिलने के बाद की गई है। इस संबंध में सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी से डिटेल रिपोर्ट मांगी है। CISF, NIA और IB को भी रिपोर्ट मांगी है।

 

इधर एक साथ 30 धमकियां मिलने के बाद विमान कंपनियों के बड़े अधिकारियों ने ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के अफसरों से मुलाकात की। ब्यूरो के डायरेक्टर जनरल जुल्फिकार हसन ने उन्हें भरोसा दिलाया कि भारतीय आकाश पूरी तरह सुरक्षित है।

इन घटनाओं के बाद केंद्र सरकार ने DGCA प्रमुख विक्रम देव दत्त को उनके पद से हटाकर कोयला मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया है। इस बदलाव को धमकी से जुड़े मामलों के साथ जोड़ा जा रहा है। विमानों की सुरक्षा को लेकर उठे सवालों के बीच, यह कदम सरकार की सख्ती को दर्शाता है। विमानन क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक में यह तय किया गया कि भविष्य में ऐसे मामलों से निपटने के लिए और सख्त कदम उठाए जाएंगे।

बम की धमकी मिलने पर विमान को तय स्थान के बजाय नजदीकी हवाई अड्डे पर उतारा जाता है। इससे न केवल ईंधन का खर्च बढ़ता है, बल्कि यात्रियों को होटल में ठहराने और फिर से विमान की जांच का भी इंतजाम करना पड़ता है। रिपोर्ट के अनुसार, हर इमरजेंसी लैंडिंग में लगभग 3 करोड़ रुपये का खर्च होता है। इस हफ्ते 70 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को धमकी मिली, जिससे कुल 200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

शुक्रवार की देर रात एअर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा एयरलाइंस की एक-एक फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई। इनमें से दिल्ली से लंदन जा रही विस्तारा की फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट डायवर्ट किया गया। जबकि 189 पैसेंजर्स को लेकर दुबई जयपुर आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान (IX-196) की जयपुर में रात 1:40 बजे इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जांच में दोनों ही विमानों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

बता दें कि मुंबई की पुलिस ने फ्लाइट में बम रखने की झूठी खबर फैलाने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है।

Latest News

“BIMSTEC समिट में भाग लेने पीएम मोदी की थाईलैंड यात्रा, म्यांमार के मिलिट्री लीडर से भूकंप पर चर्चा”

बैंकॉक.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के थाईलैंड दौरे का आज दूसरा दिन हैं। वे BIMSTEC देशों की 6वीं समिट में शामिल...

More Articles Like This