पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

Must Read

पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री  के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शुक्रवार को वीडियो में बयान जारी कर अपने विवादित बयान पर माफी मांगी है। दरअसल उन्होंने ‘अली-बजरंगबली’ के कमेंट पर माफी मांगी है। इसी बयान पर सफाई देते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि वह सभी धर्मों के देवताओं का सम्मान करते हैं।

धीरेंद्र शस्त्री ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि ‘हज़रत अली अहिंसा के पुजारी थे। मैंने उनके बारे में पढ़ा है और हम सभी देवताओं का सम्मान करते हैं।’

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने कहा कि ‘दरअसल, मैंने जिन से ग्रस्त एक व्यक्ति से पूछा कि उसका नाम क्या है, और उसने उत्तर दिया अली। इस पर मैंने कहा कि हमारे पास बजरंग बली हैं, वो आपके भी पिता हैं। मौला अली अहिंसा और मुसलमानों के देवता हैं। मेरे दिल में उनके लिए सम्मान है। अगर किसी को मेरे शब्दों या बयानों से ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।’

बता दें कि कुछ मौलानाओं ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर हजरत अली पर विवादित बयान देने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने लखनऊ की चौक कोतवाली में तहरीर देकर शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। कोतवाली में दी गई तहरीर में सैफ अब्बास नकवी ने आरोप लगाया कि धीरेंद्र शास्त्री ने मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This