शादी का झांसा दुष्कर्म का मामला, युवती से NSUI अध्यक्ष पर लगाया रेप का आरोप

Must Read

Case of rape on the pretext of marriage, girl accused of rape on NSUI president

बेमेतरा। जिला के नवागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत युवती को शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने का ताजा मामला सामने आया है। आरोपी नवागढ़ क्षेत्र के अंशु केशरवानी एनएसयूआई का अध्यक्ष बताया जा रहा है। पीड़िता के FIR कराने के बाद से आरोपी नवागढ़ से फरार है, जिसकी नवागढ़ थाने की पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

नवागढ़ थाना के अनुसार आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया जिसके बाद शादी से मुकर गया। मामले को लेकर पीड़िता ने नवागढ़ थाने में आकर अपनी आप बीती बताई जिसे लेकर नवागढ़ थाने की पुलिस ने धारा 376, 506 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि आरोपी कांग्रेसी होने के कारण अब तक गिरफ्तारी से बाहर है। मामले को लेकर भाजपा ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर संबंधित युवक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है, वहीं कार्रवाई में देरी कहोने पर पुलिस थाने के सामने विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This