कारोबारी के कार्यालय के बाहर फायरिंग का मामला.. एक आरोपी को हरियाणा से लेकर आई पुलिस

Must Read

Case of firing outside a businessman’s office.. Police brought one accused from Haryana

रायपुर। रायपुर तेलीबांधा थाना क्षेत्र में पिछले माह हुए कारोबारी के कार्यालय के बाहर कार में फायरिंग मामले में पुलिस घटना में शामिल आठवें हरियाणा निवासी आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाई है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल दाखिल कर दिया है। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ पुलिस ने हत्या की कोशिश तथा आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।

बता दें की फायरिंग मामले में शामिल एक अन्य बदमाश विक्रम को झारखंड पुलिस ने अपने यहां के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस विक्रम से पूछताछ करने प्रोटेक्शन वारंट पर रायपुर लाने की बात कह रही है। हालांकि विक्रम का अब तक पुलिस ने प्रोटेक्शन वारंट हासिल नहीं किया है। विक्रम को लेकर रायपुर पुलिस झारखंड पुलिस के संपर्क में है। साथ ही उसके अपराध के बारे में झारखंड पुलिस से जानकारी हासिल कर रही है।

पुलिस के अनुसार शूट आउट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वापस हरियाणा पहुंचने के बाद ईस्तेमाल किए हुए पिस्टल जसवंत को वापस लौटा दी थी। पिस्टल उपलब्ध कराने के एवज में अमन साव गैंग के बदमाशों ने जसवंत के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर भी किए हैं।

Latest News

लोहारीडीह कांड : दुर्ग जेल में बंद महिलाओं से मिलने पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा

दुर्ग. गृह मंत्री विजय शर्मा केंद्रीय जेल दुर्ग में बंद कवर्धा मामले के आरोपियों से मुलाकात करने पहुंचे हैं....

More Articles Like This