Tuesday, April 22, 2025

होली पर बछड़े की क्रूर हत्या का मामला: मुंगेली पुलिस ने 8 आरोपी किए गिरफ्तार

Must Read

मुंगेली, 18 मार्च 2025 | होली के दिन बछड़े की निर्दयता पूर्वक हत्या के मामले में मुंगेली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के हेड़सपुर (नवागांव) खार में हुई थी, जहां अज्ञात लोगों ने एक बछड़े का सिर धड़ से अलग कर दिया था।

घटना की जानकारी और पुलिस कार्रवाई

इस घटना की सूचना बजरंग दल के मनीष वैष्णव ने पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बछड़े का क्षत-विक्षिप्त शव बरामद किया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 325, 299 बीएनएस, छत्तीसगढ़ पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 10 और पशुक्रूरता अधिनियम 1966 की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और उप पुलिस अधीक्षक सालिक राम घृतलहरे के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज, साइबर सेल और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Latest News

हिंदू-मुस्लिम दोस्ती की मिसाल बनी कोटा की अनोखी शादी, एक ही मंच पर हुआ निकाह और फेरे

राजस्थान के कोटा से एक दिल को छू लेने वाली खबर सामने आई है, जिसने सामाजिक सौहार्द और भाईचारे...

More Articles Like This